Mata Rani Status in Hindi

According to Hindu belief, Mother Durga is considered to be a form of Goddess Parvati, the consort of Lord Shiva. In the Upanishads, Mother Durga is described as the daughter of Uma Haimavati i.e. Himalaya. At the same time, in the world famous Hindu Puranas, Mother Durga has been called Adishakti. The Jyotirlingas in which the Goddess Durga is established are called Siddhapeeth. All the resolutions made there are fulfilled.

Friends, today we are sharing with you the best collection of Jai Mata Di Status in Hindi Language for the devotees of Mata Rani, in which you will get all kinds of devotional status of Maa Durga in two lines like Maa Durga Status in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, 2 Line Maa Durga Attitude Shayari in Hindi for Girls & Boys, Short Devotional Maa Bhawani Ke Bhakti SMS, One Line Best Jai Mata Di Quotes in Hindi Characters for Happy Navratr
Ganesh Ji StatusHanuman Ji StatueSai Baba StatusJai Shri Ram StatusRadha Krishna StatusGods StatusShivaji Maharaj QuotesFriends Quotes,


#1,माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो, 
बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो।

#2,हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ 
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना। 

#3,जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।

 #4,चाहे हो राजा या हो रंक, बस चले आओ जयकारा लगाते हुए, 
अम्बे देती हैं सबको शरण

#5,सोचा करता था माँ तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी,
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ, तो नही रही कोई हसरत अधूरी। 

#6,अम्बे हैं वो, जगदम्बे हैं वो, वो ही सरस्वती और अन्नपुर्णा हैं,
 उसकी शरण में ना जाये बिना, जीवन बस एक तृष्णा हैं..।।।

 

 #7,जिसने सच्चे मन से, जय माता की बोल दिया,

समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया।

 

 #8,माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं, माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं,

माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं। 


 #9,जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ, 

मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ।


#10,माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।


#11,चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,

क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं।

#12, ए माँ मेरी गुनाहों को मेरे मैं कुबूल करता हूँ,

मोक्ष दे दे मेरी माँ, बस यही आशा रखता हूँ।










Post a Comment

Previous Post Next Post